कोरोना से बचाव को ले मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य सुरेश पासवान ने वार्ड के सैकड़ों लोगों के बीच मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका कर्तव्य है कि इस मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए आगे आए। सरकार के तरफ से मिलने वाली सभी सरकारी सहायता समाज के हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए वे हर संभव कार्य कर रहे हैं। सरकार की तरफ से जो आदेश पारित किया गया है कि सभी परिवारों को मास्क एवं साबुन उपलब्ध करवाया जाए उसी दिशा में यह किया जा रहा है। पंचायत में जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें जीविका के माध्यम से चिन्हित कर भेजा गया है। जल्द ही वैसे लोगों को सरकारी सहायता मिल जाएगी। उन्होंने जारी लॉकडाउन में सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आकर लोगों की मदद करने की अपील की। साथ ही साथ लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग एवं सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करने हेतु सूचना प्रदान की। मौके पर वार्ड सचिव रोशन बड़बड़िया, सचिन कुमार, अमोद कुमार, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद थे।

पहले से ली गई गली-नली योजना को ससमय करें पूरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार