पंचायतों के क्वारंटाइन सेंटरों में 2103 लोग

पूर्णिया। कोरोना महामारी से बचाव हेतु बाहर के राज्यों से आ रहे लोगों को रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित पंचायतों में कुल 18 क्वारंटाइन कैम्प बनाया गया है । जिसमें कुल रखे गये 2103 लोगों की देखभाल की जा रही है। मालूम हो कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु मुख्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन कैम्प उच्च विद्यालय डगरूआ में 86,मध्य विद्यालय डगरूआ में 116, इन्दिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय डगरूआ में 112, मदरसा जामेतुल बनात में 212, मदरसा जामिया सिदिकिया में 180, कस्तूरबा विद्यालय डगरूआ में 19 तो वहीं पंचायतों में बुआरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लसनपुर में 80, कोहिला पंचायत स्थित उच्च विद्यालय महलबाड़ी में 293 में प्रवासी रह रहे हैं। इसके अलावा बभनी पंचायत के मवि. बभनी में 210, महथौर पंचायत के मध्य विद्यालय तमौट में 103, बेलगच्छी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बेलगच्छी में 196, अधकेली पंचायत स्थित म0 वि0 केचुआ में 102, तेघरा पंचायत स्थित मवि. सौरा में 125, टोली पंचायत स्थित मदरसा फैजुल उलूम मंझैली में 125,रामपुर पंचायत में उवि. कोढेली में 60, दरियापुर पंचायत स्थित मध्य विश्र कचना में 72 और मजगमा पंचायत स्थित मवि. कन्हरिया में 12 प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा गया है। वहीं चांपी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय सियारखम को दिल्ली , महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाले प्रवासी के लिए प्रखंड स्तरीय कैम्प बनाया गया है। वर्तमान में 17 क्वारंटाइन केन्द्र आरम्भ है जहां रह रहे 2103 प्रवासी लोगों को खाना के साथ स्वास्थ्य जांच और साफ सफाई का ध्यान दिया जा रहा है। वहीं बीडीओ मंजू कुमारी, सीओ अबु आमीर और बीआरपी ओम प्रकाश द्वारा लगातार क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया जाता है।

वेतन व एरियर भुगतान नहीं होने पर विवि शिक्षक संघ करेगा आंदोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार