शिविर में प्रवासी मजदूरों को नहीं मिला भोजन

सहरसा। क्वाटंराइन सेंटर पर व्यवस्था के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। एक तरफ सरकार क्वारंटाइन सेंटर पर विवाद नहीं करने का आदेश दे रही है तो दूसरी तरफ महिषी के ऐना पंचायत के मवि ऐना, मवि करहारा एवं सोहागपुर क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे मजदूरों को शनिवार रात खाना ही नसीब नहीं हुआ। जिस कारण मजदूरों को भूखे सोना पड़ा। इतना ही नहीं सुबह इन सेंटर पर प्रवासियों को नाश्ता भी नहीं दिया गया। मजदुर ऐनी निवासी दिलीप चौपाल, प्रमोद कुमार एवं बिदू ठाकुर का कहना है कि उन्हें शनिवार के दिन में खिचड़ी चोखा खाना में दिया गया। जिसके बाद न तो रात में खाना दिया गया और न ही सुबह में नाश्ता दिया गया। उनलोगों को आए चार दिन गुजर गए परंतु उनका मेडिकल टीम द्वारा जांच तक नहीं किया जा सका है। आखिर भूखे पेट कबतक मजदूर क्वाटंराइन सेंटर में ठहर पाएंगे। वहीं मवि आरापट्टी में बने क्वाटंराइन सेन्टर पर रह रहे मजदुर मुरली निवासी संतोष साह, छोटू साव का कहना है कि उन्हें सेंटर पर दो वक्त खाना में चावल, दाल एवं सब्जी खाना में दिया जाता है। इस सेंटर पर मेडिकल टीम जांच को नहीं पहुंची है। सीओ मो. अहमद अली अंसारी का कहना है कि ऐना में शनिवार की खाना नहीं बनने की शिकायत प्राप्त हुई जिसे गंभीरता से लेते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

क्वारंटाइन सेंटर पर घर का खाना खा रहे हैं प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार