डीएम व एसपी ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल एवं डीडीसी अंशुल कुमार ने शनिवार को मदनपुर के प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। कैंप में रह रहे प्रवासी लोगों से रहने और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली। मजदूरों से पूछा कि कैंप से बाहर निकलने के बाद रोजगार चाहिए या नहीं। मजदूरों के कार्य कुशलता के बारे में जानकारी ली। रोजगार के लिए जॉबकार्ड बनवाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि कैंप में रहने वाले प्रवासी लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कैंप में रहने वाले प्रवासी लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया गया। शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया। डीडीसी ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर रोजागर मांग रहे हैं उनकी जॉबकार्ड बनाया जा रहा है और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

अलविदा जुमा व ईद के मौके पर मस्जिदों को खोलने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार