जांच के लिए 108 लोगों का भेजा गया सैंपल

औरंगाबाद। कोरोना से जंग जीतने वाले दो मरीजों को रविवार शाम घर जाने के लिए क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी कर दिया गया है। दोनों मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अपने घर चले गए हैं। इन मरीजों में सदर अस्पताल का एक डाटा इंट्री ऑपरेटर और दूसरा मदनपुर का आवास सहायक है। डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि दोनों स्वस्थ्य हो गए हैं। दोनों का तीनों जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी कर दिया गया है। बताया कि रविवार को 108 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। अब इस जिले से प्रतिदिन करीब 100 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजने की व्यवस्था हो गई है। प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला को देखते हुए जांच सैंपल भेजने में तेजी लाई गई है। बताया कि रविवार को एक भी लोगों का जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है। डीपीआरओ धर्मबीर सिंह ने बताया कि अबतक कुल 954 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिले में अबतक 22 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 14 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं। 866 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है।

अलविदा जुमा व ईद के मौके पर मस्जिदों को खोलने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार