डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

सदर प्रखंड के महुअत पंचायत के ग्राम पियां में बिहार सरकार की भूमि पर पूर्व से बने रास्ता पर 14 वें वित्त आयोग द्वारा पक्का पथ निर्माण के क्रम में गांव के ही एक युवक द्वारा विरोध किए जाने पर अंचलाधिकारी भभुआ को मुखिया ने आवदेन दिया था। इससे पूर्व महुअत मुखिया हसीना बेगम की ओर से भी सड़क निर्माण कराया जा रहा था। मुखिया के द्वारा सीओ के साथ अब डीएम तक इस मामले को पहुंचाया गया है। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एसडीएम जन्मेजय शुक्ला को निर्देश दिया है कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराएं। डीएम ने एसडीएम से कार्य को चालू कराने का भी निर्देश दिया है।

सुवरन नदी में जहर डालने से मछलियां मरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार