लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक हुई विस्तारित

जागरण संवाददाता, सुपौल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा पुन: लॉकडाउन की अवधि 31 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। जिले में अब तक कुल 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। इसमें कल तक 11 लोग संक्रमित पाए गए थे, जबकि कल रात में ही तीन लोग और संक्रमित पाए गए।

जिला दंडाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के संयुक्त आदेश द्वारा जिला में लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 से 31 मई 2020 तक के लिए विस्तारित की गई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपो में आवासित प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को डिग्निटी किट के साथ-साथ बाल्टी, मग, मच्छरदानी एवं दरी उपलब्ध कराया जा रहा है। 17 मई 2020 तक प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक कुल 241 प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित 19273 व्यक्तियों में डिग्निटी किट वितरण किया जा चुका है। राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आधारित सभी राशन कार्ड धारियों के अलावा वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते हैं पर उनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है, को चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जा रही है। जिले में अब तक कुल 66 हजार 353 परिवारों की सूची तैयार की जा चुकी है तथा 60361 लाभुकों का सत्यापन किया जा चुका है। अद्यतन जिले के सभी प्रखंडों में कुल 241 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप संचालित था, जहां अन्य राज्यों व व जिले से आए 19273 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सुपौल जिले में 820 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सेंपलिग की गई है। जिसमें 659 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव तथा 14 सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। शेष 147 सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अद्यतन सुपौल जिले में अब तक कुल 14 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
684 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों को कार्यरत अवधि का तीन माह से नहीं मिला वेतन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार