क्वारंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त शिक्षकों का 50 लाख का बीमा कराए सरकार

गोपालगंज। क्वारंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षकों का 50 लाख रुपये का बीमार कराने को लेकर टीईटी शिक्षक संघ ने आवाज उठाई है। इसके साथ ही सरकार से क्वारंटाइन सेंटरों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आचार्य रवि तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा बख्तियार ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा है। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, वरीय उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार व महासचिव दिनेश कुमार ने बताया दूसरे राज्यों से प्रवासियों की संख्या में बिहार वापसी हो रही है। पंचायत स्तर पर विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इन सेंटरों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। शिक्षक अपनी जान की परवाह किए बिना इस सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ऐसी विषम परिस्थितियों में भी लगातार शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। शिक्षकों को छोड़कर सभी कोरोना वारियर्स को सुरक्षा उपकरण मास्क, गलब्स, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है तथा उनका 50 लाख का बीमा भी कराया गया है। लेकिन इन सारी सुविधाएं से शिक्षकों को वंचित किया जा रहा है। बिहार सरकार दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने सरकार से क्वारंटाइन सेंटरों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को सुरक्षा किट देने तथा उनका 50 लाख की बीमा कराने की मांग किया।

प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर पर किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार