ब्रुसेलोसिस रोग से बचाव को पशुओं का टीकाकरण शुरू

जिला पशुपालन विभाग की ओर से ब्रुसेलोसिस रोग से बचाव को लेकर पशुओं को निशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही टीकाकर्मी पशुओं के टीकाकरण में जुट गए। घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करते दिखे। सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. तरुण कुमार उपाध्याय द्वारा पशु को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की गई।

उन्होंने कहा कि ब्रुसेलोसिस रोग से पशुओं में संक्रामक गर्भपात होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इस रोग से निजात पाने के लिए विभाग की ओर से 20 मार्च से 5 अप्रैल तक टीकाकरण करने की तिथि निर्धारित की गई थी। टीकाकरण कार्य आरंभ किया गया था। इसके दो दिन बाद लॉकडाउन होने के कारण अभियान को बंद कर दिया गया था। विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुन: 18 मई से टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। जो 1 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कुल 23 हजार 400 पशुओं का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 4 से 8 माह तक पाड़ी व बाछी का निशुल्क टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण कार्य के लिए सभी प्रखंड में नोडल पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही कुल 95 टीकाकर्मी को अभियान में लगाया गया है। उन्होंने जिले के पशुपालकों से निशुल्क टीकाकरण अभियान का लाभ उठाने व सहयोग करने की अपील की। मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रेमप्रकाश हिमांशु समेत कई चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।
अवैध खनन में लगी जेसीबी को पुलिस ने किया जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार