बिजली की अर्थिग को ले मारपीट में वृद्ध की मौत, पांच घायल

थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में सोमवार को बिजली की अर्थिग गाड़ने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, इंसपेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की।

बताया जाता है कि बिजली की अर्थिग गली में गाड़ने को लेकर दोनों पक्षों के लोग भीड़ गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर हटा दिया। उसके बाद एक पक्ष के यमुना पासवान जब बाजार से लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने छत से ईंट-पत्थर से मार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर आपस में भीड़ गए। मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सदर अस्पताल सासाराम ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय यमुना पासवान की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में दूसरे पक्ष के रामू बिद, रंगबहादूर बिद दोनों सेमरी व बबुआ बिद डड़वाडीह बड्डी की गिरफ्तारी हुई है। घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पिकअप की चपेट में आने से दो महिला की मौत, एक घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार