क्ववारंटीन में भर्ती युवक की मौत, रिपोर्ट निगेटिव

पूर्णिया। नासिक से लौटा प्रवासी युवक की मौत जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में बने क्वांरटाइन सेंटर में सोमवार को हो गई। युवक का कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आया था। 16 मई को इसका सैंपल कलेक्शन किया गया था। वह बैसा प्रखंड का रहने वाला था। कोरोना की जांच हुई थी और उसका सैंपल रिपोर्ट निगेटिव था। मो. हाशिम की मौत लीवर संबंधी बीमारी से होने की बात चिकित्सकों ने बतायी है। उसकी उम्र 25 वर्ष थी। उसकी मौत बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट नेगेटिव रहने के बावजूद शव को पूरे एहतियात के साथ क्वारंटीन स्थल से अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि मृतक युवक महाराष्ट्र के नासिक से 15 तारीख को पहुंचा था और उसका सैंपल कलेक्शन 16 को किया गया था। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी का सही कारणों का पता चल पाएगा। चिकित्सक लीवर में गंभीर बीमारी की बात कह रहे हैं। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

रेड जोन में रहेंगे सभी प्रखंड मुख्यालय, आवश्यक दुकानें ही खुलेंगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार