मेदनी चौकी क्षेत्र में बनाए गए सात नए क्वारंटाइन सेंटर

संसू्., मेदनी चौकी (लखीसराय) : कोरोना को लेकर बंद पड़े रोजगार धंधे के कारण अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत रविवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर सभा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में मेदनी चौकी क्षेत्र के अवगिल रामपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवगिल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैना, किरणपुर पंचायत में मध्य विद्यालय ऋषि पहाड़पुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय किरणपुर, खावाराजपुर पंचायत में मध्य विद्यालय खावा झपानी, वंशीपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वंशीपुर एवं ताजपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसके संचालन के लिए संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सेंटर प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ विद्यालय के तीन-चार शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसको लेकर अंचलाधिकारी के ज्ञापांक 467 दिनांक 17 मई 2020 के माध्यम से सभी केंद्र प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक को पंचायत के मुखिया से सहयोग लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर दरी, बिछावन, जेनरेटर, पानी और शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया है।

नमक रोटी खाएंगे, अपने घर छोड़ कर अब नहीं जाएंगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार