एक और प्रवासी का रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 14

- नौ मई को लखनऊ से लौटा था ठाकुरगंज निवासी युवक

- एक को मिली छुट्टी, 13 का चल रहा इलाज
संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिले में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से परेशानी बढ़ती जा रही है। सोमवार को फिर एक प्रवासी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल के दिनों में दूसरे राज्यों से वापस घर लौटे हैं। दूसरा संक्रमितों की हालत में लगतार सुधार हो रहा है। रविवार को स्वस्थ होने पर रेलकर्मी पर बाकायदा अस्पताल से छुटट्टी दे दी गई। इसके अलावा जिले के खाते में जुड़ा एक संक्रमित बंगाल का रहने वाला था जिसे बंगाल भेज दिया गया है।

सोमवार को जारी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि मरीज का ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित युवक ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। वह लखनऊ से ट्रेन से अररिया फिर बस से नौ मई को किशनगंज लौटा था। जिसे ठाकुरगंज में ही क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। मेडिकल टीम द्वारा लगातार किए जा रहे फॉलोअप के दौरान उक्त युवक को बुखार होने की शिकायत पर सैंपल लिया गया। सोमवार को डीएमसीएच दरभंगा से जारी रिपोर्ट में वह पॉजीटिव पाया गया। जिसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार