अंफान अलर्ट, 20 व 21 मई को बारिश की संभावना

खगड़िया। बढ़ते तापमान के बीच 20 एवं 21 मई को बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान (अंफान) सक्रिय है। जो 19 - 20 मई को पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के तट से टकराएगा। इसके प्रभाव से खगड़िया में 20-21 मई को तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। हवा व बारिश के प्रभाव से तापमान में गिरावट भी होगी। वर्तमान में तीखी धूप के साथ पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे लोग परेशान हैं। मौसम को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषि मौसम बुलेटीन जारी कर 20 व 21 मई को बारिश और तेज हवा की संभावना जताते हुए किसानों को सलाह दी है कि जो किसान फसल की कटाई कर चुके हैं, वे अतिशीघ्र अनाज को सुरक्षित जगह भंडारण कर लें तथा गरमा फसलों की सिचाई के लिए अभी रूक जाएं। केविके के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी ने बताया कि आने वाले दो दिनों में मौसम परिवर्तन होगा। दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान (अंफान) सक्रिय होने के कारण इसका प्रभाव खगड़िया में भी पड़ेगा। 20-21 मई को बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी।

सनकी पति ने पत्नी व बच्चे को कुआं में धकेला यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार