मेदनी चौकी के क्वारंटाइन सेंटर पर क्षमता से अधिक प्रवासी, सुविधाओं का अभाव

लखीसराय । कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन की कड़ी को बढ़ाते हुए सरकार ने 31 मई तक बढ़ा दी है। इस दौरान क्षेत्र में देश के विभिन्न शहरों से अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जा रहा है। क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुर में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। लेकिन उक्त क्वारंटाइन सेंटर में क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को रखने के कारण अव्यवस्था कायम हो गया है। क्वारंटाइन सेंटर में न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही शौचालय, पानी एवं नास्ता खाना जैसी मूलभूत सुविधा ही उपलब्ध हो पा रहा है। ताजपुर पंचायत के सरपंच जयराम कुमार ने बताया कि प्लस टू विद्यालय अमरपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 110 अप्रवासी मजदूरों को ठहरने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन क्षमता से अधिक 300 प्रवासी मजदूरों को यहां ठहराया गया है। पर्याप्त संख्या में शौचालय नहीं होने के कारण प्रवासी मजदूर को विद्यालय परिसर से बाहर किऊल नदी में शौच के लिए जाना पड़ रहा है पूर्व से बने शौचालय की टंकी भरी हुई है। ज्यादा इस्तेमाल से गंदगी पानी के साथ बाहर आकर दुर्गंध देने लगी है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन सेंटर में दम घुट रहा है। प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंटरमीडिएट कॉलेज अमरपुर भिड़हा को भी आनन-फानन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को लेकर अंचलाधिकारी के आदेश पर क्वारंटाइन सेंटर पर शौचालय और नलकूप की व्यवस्था की जा रही है। इधर ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है।

नमक रोटी खाएंगे, अपने घर छोड़ कर अब नहीं जाएंगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार