प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन को बनाई जा रही योजना

संवाद सहयोगी, किशनगंज : प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार की सुनिश्चितता को लेकर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की। कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों व जिलों में फंसे प्रवासी श्रमिक प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिला में पहुंच रहे हैं। जिनके लिए रोजगार बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।

श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला कृषि, मनरेगा, पीएचईडी, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, डेयरी प्रोजेक्ट, जीविका इत्यादि के माध्यम से योजना तैयार किया जा रहा है। मुख्य रूप से अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा को रोजगार सृजन का माध्यम बनाने हेतु जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने डीडीसी व डीआरडीए निदेशक को निर्देश दिया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी मजदूरों को स्किल मैपिग का कार्य करवाने हेतु डीएम के द्वारा डीडीसी को निर्देश दिया गया। इस दौरान बैठक में डीडीसी मनन राम, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक मंजूर आलम, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल साहा आदि मौजूद थे।
प्रतिदिन 75 संदिग्धों का लिया जाएगा सैंपल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार