आइसीआइसीआइ बैंक ने डीडीसी को सौंपा एक हजार मास्क

कोरोना वायरस जैसी संक्रमित वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। ताकि लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहें। मंगलवार को भभुआ नगर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने उप विकास आयुक्त कृष्ण प्रसाद गुप्ता को उनके कार्यालय कक्ष में जा कर एक हजार मास्क के अलावा सौ बोतल सैनिटाइजर भेंट किया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने कहा कि विभिन्न संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे मास्क व सैनिटाइजर को मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में काम करने वाले कामगारों को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह काम के दौरान मास्क लगाकर काम करें। जिससे वह कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में सभी को निर्देश दिया गया है कि काम करने के दौरान एजेंसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी महिला या पुरुष कामगार बिना मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग किए काम नहीं करेगा।

मास्क लगा कर नहीं चलने वाले हुए दंडित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार