जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 23

सुपौल। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई है। जिला मुख्यालय को छोड़कर जिले के सभी 11 प्रखंडों को रेड जोन घोषित किया गया है। अब तक जिले में 887 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 732 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव तथा 23 सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव है। शेष 132 सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 954 लोग जो क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। 18 मई 2020 प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक कुल 242 प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित 22703 व्यक्तियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले के सभी 11 प्रखंडों में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में कुल 21816 अन्य राज्यों व जिलों से आए प्रवासियों को कारण टाइम में रखा गया है ।
बाजार हुए गुलजार, खुली कपड़ों की दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार