मनरेगा मजदूरों का लीडर बनेंगी जीविका दीदी

औरंगाबाद। लॉकडाउन की अवधि में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा की योजनाओं का कार्य सभी पंचायतों में कराया जा रहा है। सरकार के नई गाइड लाइन के अनुसार मनरेगा की मजदूरों का मेठ जीविका समूह की दीदी बनेंगी। 25 मजदूरों पर एक जीविका समूह की एक महिला मेठ होंगी। महिला मेठ का काम मजदूरों को कोरानो से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथ को साबुन से धोते रहने, सैनेटाइजर से साफ करते रहने एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काम करने के लिए जागरूक करना है। डीपीओ दिनेश कुमार ने बताया कि अबतक जिले में 418 जीविका समूह की महिलाएं को मनरेगा में मजदूरों का मेठ बनाया गया है। एक मेठ को 194 रुपये मजदूरी के रूप में दी जा रही है।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, 11 घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार