घर-घर पहुंचीं सेविकाएं, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

गोपालगंज : कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पूरे जले में छह माह से अधिक उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। आईसीडीएस की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान सेविकाएं बच्चों के घरों तक खुद पहुंची तथा बच्चों को अनुपूरक आहार उपलब्ध कराया। इस बीच सेविकाओं ने बच्चों के परिवार के तमाम सदस्यों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दी।

आईसीडीएस के डीपीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है। इस दिन बच्चों को अनुपूरक आहार देने के लिए सेविकाएं उनका अन्नप्राशन कराती हैं। लेकिन कोविड 19 के संक्रमण के कारण इस माह यह कार्यक्रम बच्चों के घरों पर आयोजित किया गया। इस मौके पर सेविकाओं ने 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी। इसमें 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की की बात बताई गई। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 7 माह एवं इससे बड़े उम्र के ऐसे बच्चे जिनको खाने की आदत है, उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाकर अन्नप्राशन कराया।
ट्रक व बस की छत पर सवार होकर आ रहे प्रवासियों को पुलिस ने उतारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार