क्वारंटाइन सेंटर के लिए स्कूल नहीं देने पर प्रभारी प्राचार्य का वतन बंद, स्पष्टीकरण

प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के रामलाल इंटर विद्यालय तारगीर में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार यादव से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि 13 मई 2020 को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बिहार वासियों के लिए जिले के विद्यालयों को क्वारंटाइन केंद्र चिन्हित करते हुए विद्यालय में साफ-सफाई शौचालय एवं पेयजल की तिथि दिनांक 14 मई 20 से 15 मई तक चालू अवस्था में करने तथा इसका नियमित रूप से देखभाल का निर्देश दिया गया था। नहीं करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया हुआ था।इसके बावजूद भी आपका विद्यालय आज तक बंद है। इस संदर्भ में आपसे संपर्क स्थापित किया गया तो आपके द्वारा बताया गया कि आप मुख्यालय से बाहर हैं। जो अत्यंत गंभीर मामला एवं विभागीय दिशा निर्देश के विरुद्ध है। अत: आप स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में कोरोना वैश्विक महामारी की अनदेखी करते हुए विभागीय अनुमति के बिना आप मुख्यालय से बाहर हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान स्थगित कर दिया गया है। बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी इंटर विद्यालयों में क्वारंटाइन केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद लेंगुरा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि बिजय चौधरी ने प्रभारी प्राचार्य से दूरभाष पर संपर्क कर स्कूल खोलने को कहा था। जिसपर उन्होंने स्कूल खोलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से चिठ्ठी निर्गत कराने को कहा था। बातचीत का ऑडियो क्लीप भी वायरल हो रहा है। जिसे लोगों ने सुनकर प्रभारी प्राचार्य के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के समय सहयोग न करने की बात पर आपत्ति जताई है। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र व अन्य वरीय अधिकारियों के प्रयास से स्कूल में मंगलवार से क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां पर प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है।

गरीब परिवार के बीच बांटी गई राहत सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार