कलवलिया बिगहा स्कूल में हुआ थर्मल स्क्रीनिंग

अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कलवलिया बिगहा में नवनिíमत ग्राम स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में मंगलवार को चिकित्सा दल ने ठहरे प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया। टीम ने कमरों की सफाई तथा बिजली,पानी की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय प्रधान अरुण कुमार सहित रसोइया ममता देवी एवं सरविला देवी का फार्मासिस्ट संजय द्विवेदी एवं सुबोध कुमार के द्वारा थर्मल स्क्रीनिग भी किया गया। विद्यालय प्रधान ने जिलाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस विद्यालय को ग्राम स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। स्थानीय मुखिया रविशंकर चौधरी ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में विद्यालय प्रधान के द्वारा एक कदम आगे बढ़कर पंचायत की व्यवस्था में सहयोग करना एक मुखिया के लिए गर्व की बात है। विद्यालय प्रधान की प्रशंसा करते मुखिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी इनके द्वारा गांव गांव में घूमकर सर्वे किया गया है। वहीं रोज दर्जनों प्रवासियों को फोन के माध्यम से यहां आने के लिए प्रेरित किया जाता है। पंचायत क्षेत्र के सर्वाधिक प्रवासी दूसरे शहरों से घर लौटने के लिए इनसे यात्रा की प्रक्रिया पूछते रहते हैं।

फिर मिला तीन संक्रमित मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार