ट्रक व बस की छत पर सवार होकर आ रहे प्रवासियों को पुलिस ने उतारा

गोपालगंज : लॉकडाउन के बीच दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से ट्रक व बस की छत पर सवार होकर आ रहे प्रवासियों को पुलिस ट्रक व बस की छत से नीचे उतार कर उन्हें दूसरे वाहनों की मदद से उनके गृह जिले तक भेजने का प्रबंध कर रही है। शहर के बंजारी मोड़ व हजियापुर मोड़, जादोपुर मोड़ व अरार मोड़ पर हाइवे के किनारे मंगलवार को नगर थाना की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इस दौरान यूपी की तरफ से आ रहे ट्रक व अन्य वाहनों को रोककर ट्रक व बस की छत पर सवार प्रवासियों को वाहनों की छत से उतार कर उन्हें दूसरे वाहन से उनके गृह जिले तक भेजने का प्रबंध करने में जुटी रही। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बीच लगातार दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से प्रवासी जान जोखिम में डालकर लगातार ट्रक व बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे है। वैसे प्रवासियों को ट्रक व बस की छत से नीचे उतार कर उन्हें दूसरे वाहनों की मदद से उनके गृह जिले तक जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जा रहा है। इसको लेकर हाइवे के किनारे पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। ताकि ट्रक व बस की छत पर सवार होकर यात्रा करने वाले प्रवासियों को नीचे उतारा जा सके। वहीं सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश के बाद हाइवे पर भी सख्ती बरती जा रही है। साथ कि बस, ट्रक व अन्य वाहनों से आने वाले प्रवासियों को रोककर उन्हें भोजन कराया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें उनके गृह जिले तक भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार