पॉजिटिव तीन युवकों के संपर्क में आए 40 का हुआ सैंपल कलेक्शन

जासं, छपरा : सोनपुर तथा इसुआपुर प्रखंड में पॉजिटिव पाए गए तीन युवकों के संपर्क में आने वाले 40 समेत कुल 127 लोगों का सैंपल कलेक्शन मंगलवार को किया गया। सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के 30 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया। सभी लोग पॉजिटिव पाए गए दोनों युवकों के स्वजन हैं। जबकि इसुआपुर प्रखंड के चकहन गांव के पाजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले परिवार के 10 सदस्यों का सैंपल लिया गया। मकेर प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 80 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया। सदर अस्पताल में कुल 17 का लिया गया जिसमें इसुआपुर के 10 लोग भी शामिल हैं। मंगलवार तक जिले से कुल 1679 लोगों का सैंपल जांच के लिए आइजीआइएमएस भेजा जा चुका है। उनमें से 363 की रिपोर्ट नहीं आई है। अबतक जिन 1316 लोगों की रिपोर्ट आई है उनमें से 16 पॉजिटिव पाए गए हैं। बताते चलें कि जिले में पॉजिटिव पाए गए 10 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । जबकि छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दो युवक लहलादपुर प्रखंड के हैं। जबकि तीन युवक सोनपुर और एक युवक इसुआपुर प्रखंड के निवासी है। इसुआपुर का युवक मुंबई से लौटा था। सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर गांव के दो युवक दिल्ली से आए थे। लहलादपुर प्रखंड के हरपुर कोठी गांव निवासी युवक सूरत और जगतपुर टड़वा गांव निवासी महाराष्ट्र के ठाणे से आया है। सोनपुर प्रखंड के बहेरवा गाछी गांव निवासी युवक हरियाणा से आया है ।

2.80 लाख किराया देकर सूरत से मिर्जापुर ट्रक से पहुंचे 70 प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार