गरीब परिवार के बीच बांटी गई राहत सामग्री

तटवासी समाज न्यास नवादा की ओर से गरीब परिवारों के बीच मंगलवार को राहत सामग्री वितरण की गई। साथ ही जयपुर से मुक्त कराये गए 70 बच्चों के खाता में छह-छह रूपये उपलब्ध कराया गया। और लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई। संस्था के जिला समन्वयक कल्याणी कुमारी ने बताया कि कौआकोल, पकरीबरावां व रोह प्रखंड में लॉकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। और उनकी आíथक स्थिति दैनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से 300 गरीब परिवार राहत किट उपलब्ध कराया गया। जिसमें चावल, आटा, आलू, सरसों तेल, मसाला, सेनिटाइजर, साबुन आदि शामिल है। साथ ही कोविड-19 से बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच गरीब परिवार को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। और लोगों को अपने घर के अंदर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर संस्था के सहायक समन्वयक अभय कुमार, गोपाल कुमार, रविरंजन शर्मा आदि शामिल थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार