भाजपा जिला महामंत्री पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के मनोरा भास्कर गांव के विभूति नारायण सिंह एवं भाजपा पार्टी के जिला महामंत्री विभूति नारायण सिंह बाल-बाल बच्चे गए। बताया जाता है कि जब विभूति नारायण सिंह अपने रिश्तेदार नावाडीह से सोमवार की शाम अपने घर मनोरा भास्कर लौट रहे थे तभी गांव के ही दलित परिवार के लोग गांव में ही घात लगाकर बैठे हुए थे, जैसे ही गांव में पहुंचे ऐसे ही लाठी डंडा एवं धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों के बीच विवाद काफी दिनों से चल रहा है। उसी को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री को पिटाई कर दी। इधर परिवार वालों ने आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज की गई। चिकित्सकों ने बताया कि सर में काफी चोट आ गया है। इधर भाजपा के जिला महामंत्री के बयान पर ओबरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें गांव के सीताराम पासवान, अर्जुन पासवान, नकुल पासवान, छठन पासवान, अशोक पासवान एवं जोगिदर पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि जब अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे तभी वह सभी लोग जान मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। मामले को गंभीरता पूर्वक जांच किया जा रहा है एवं जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, 11 घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार