स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 150 प्रवासी

जहानाबाद : कर्मनाशा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को भी जिले के करीब 150 प्रवासी पहुंचे। सभी स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच के बाद नाश्ता-पानी भेंट किया गया। स्टेशन से संबंधित प्रखंड और पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए भेज दिया गया।

मंगलवार को भी ट्रेन आने के पहले प्लेटफार्म के साथ ही पूरे स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया गया। प्लेटफार्म नंबर दो तथा एक के साथ ही पूरे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, रेलवे तथा जिला पुलिस के जवान मुस्तैद थे। इस दौरान महिला पुलिस की तैनाती भी की गई थी। पूरे स्टेशन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। श्रमिक ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर रूकी । वहां से फुट ओवरब्रिज होते हुए सभी लोग प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे। वहां सभी श्रमिकों केा शारीरिक दूरी बनाकर लाया जा रहा था। प्लेटफार्म संख्या एक के बाहर सभी लोगों का स्क्रीनिग किया जा रहा था। स्क्रीनिग के उपरांत ही टेबुल पर सजे नास्ते का प्लेट और पानी देकर गाड़ियों की ओर भेजा जा रहा था। इस ट्रेन से जहानाबाद, नालंदा तथा अरवल जिले के श्रमिक आए थे। रेलवे स्टेशन पर अपर समाहर्ता अरविद मंडल, अंचलाधिकारी संजय कुमार अंवष्ट, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश रंजन तथा रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
आइओसी ने डीएम को सौंपा सिलाई मशीन का किट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार