संक्रमण के नए मामलों के साथ मांझा व सदर प्रखंड बने नए कंटेनमेंट जोन

गोपालगंज : सोमवार को जिले में एक साथ 31 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए। इनमें से 21 सदर प्रखंड व दस मांझा प्रखंड के रहे। नए इलाकों में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद दोनों प्रखंड में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे जिले में छह कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर तमाम कंटेनमेंट जोन में तीन किलोमीटर तक के इलाके को सील कर वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इस बीच कंटेनमेंट जोन के लिए नई पाबंदियां भी लागू की गई हैं। ताकि संक्रमण के दायरे को बढ़ने से रोका जा सके। नए मामलों के सामने आने के बाद सभी छह जोन में दूसरे इलाके के लोगों को इस जोन में आने व जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। साथ ही इस इलाके के लोग भी गांव से बाहर नहीं जा पा रहे है। प्रशासन की इस कार्रवाई के जद में कई बैकों की शाखाएं भी हैं। जिन्हें अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है।

ट्रक व बस की छत पर सवार होकर आ रहे प्रवासियों को पुलिस ने उतारा यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर प्रखंड के दियारा इलाके के साथ ही मांझा प्रखंड में नए मामले सामने आए। इसके अलावा पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय तथा आसपास के इलाके में दंपती सहित चार लोगों के अलावा थावे प्रखंड मुख्यालय के समीप तीन व हथुआ में तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। कोरोना से संक्रमित नए लोगों के सामने आने के बाद जिले में कोविड 19 के एक्टिव मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई। अबतक जिले में आए कुल 63 मामलों में से 18 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या अब भी 45 है। नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देर रात तक संबंधित इलाके के तीन किलोमीटर की दूरी के इलाके को सील करने का कार्य चलता रहा। मंगलवार की सुबह तक सभी छह कंटेनमेंट इलाकों के सभी प्रमुख सड़कों के अलावा पगडंडियों पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया। साथ ही इन इलाके के लोगों को बाहर आने व जाने पर रोक लगा दी गई। जिला प्रशासन ने नए इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से कराने का निर्देश जारी किया है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इनसेट
कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए 70 गांव
गोपालगंज : सदर प्रखंड के दियारा इलाके के अलावा नगर परिषद क्षेत्र के दो वार्ड, मांझा, विजयीपुर, हथुआ तथा थावे में वर्तमान समय में सक्रिय मामलों की संख्या 46 होने के कारण इन इलाकों के कुल 70 गांव कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गए हैं। इस जोन में शामिल किए गए गांवों की गतिविधि अब प्रशासन की देखरेख में चलेगी। इस बीच लोग घरों से बिना पर्याप्त कारण के बाहर नहीं निकल सकेंगे। अलावा भी इसके इन गांवों के लोगों पर कई बंदिशें लागू होंगी।
इनसेट
सैनिटाइजेशन पर जोर, घर-घर होगी स्क्रीनिग
गोपालगंज : संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सैनिटाइजेशन के कार्य पर जोर देने का निर्देश जारी किया गया है। अलावा इसके प्रशासन ने संक्रमण के मामले जिन इलाकों में मिले हैं, वहां घर-घर जाकर नए सिरे से स्क्रीनिग करने का निर्देश दिया गया है। ताकि कोरोना के सभी संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा सके। इस अभियान को तेजी से पूर्ण करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी सेविका को भी तैनात किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार