करजाईन में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव

सुपौल। करजाईन बाजार पॉलिटेक्निक स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पिपराही निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह पॉजिटिव मरीज 7 मई को महाराष्ट्र से बस से आया था। इसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक क्वॉरेंटाइन सेंटर करजाईन बाजार में उसे रखा गया था। जहां से सदर अस्पताल सुपौल में उसका टेस्ट सैंपल लेकर दरभंगा डीएमसीएच भेजा गया था। 19 मई को दोपहर में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल में ही रखा गया है। इधर एक के बाद फिर से दूसरा पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद करजाईन थाना क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं। वहीं बाजार में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है। करजाईन थाना पुलिस की सुस्ती से प्रतिदिन की तरह अभी भी लोग बाजार आते हैं और अपनी-अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कार्य कर रहे हैं। बाजार में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही बाजार आने वाले सभी लोग मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार