एक साथ तीन सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ

प्रखंड के तीन पंचायत के गांवों व टोलों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। जिसका शिलान्यास विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया। इन तीनों सड़कों के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे तथा पांच वर्ष तक सड़क का मेंटेनेंस भी संवेदक को करना है। मंगलवार को सिसौड़ा कलानी पथ से विदामनचक को जाने वाली सड़क का सर्वप्रथम श्रीगणेश हुआ। 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 4 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। भाजपा नेता त्रिपुरारी चौबे की उपस्थिति में गांव के लोगों को सड़क की सौगात दी गई। वहीं इमिलिया से तरोइयां को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक किलोमीटर लंबी इस ग्रामीण पथ पर 1 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। जबकि बंदीपुर कॉलेज पथ पर चार करोड़ रुपये की राशि सड़क निर्माण पर खर्च होगी। इस दौरान विभाग के इंजीनियर व कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार