शिक्षकों के वेतन भुगतान के निर्णय का स्वागत

औरंगाबाद । उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्लस टू अतिथि शिक्षकों के लॉकडाउन अवधि के वेतन भुगतान करने के संबंध में शिक्षा विभाग के निर्णय का शिक्षक नेता ओमप्रकाश सिंह ने स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा निर्गत पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालय खुला रहने की तिथियों को कार्यरत मानते हुए निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। शिक्षक नेता ने कहा कि अतिथि शिक्षक प्लस टू शिक्षा के रीढ़ हैं। इनके अथक परिश्रम से इंटरमीडिएट की शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। वाíषक इंटरमीडिएट परीक्षा का बेहतर परिणाम आया है। ऐसे में सरकार के इस निर्णय का हमसब स्वागत करते हैं। यह उम्मीद जताते हैं कि राज्य सरकार इनके समायोजन संबंधी विषय पर अविलंब सकारात्मक निर्णय लेगी। अतिथि शिक्षक पतंजलि कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार, संतोष पांडेय, प्रियंका कुमारी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, 11 घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार