जाउत की मौत के सदमे में चल बसी चाची

अरवल : गोतनी के बच्चे से चाची का ऐसा प्यार कि मौत की खबर से सदमे में चल बसी। एक घर से जाउत के साथ ही उसकी चाची की अर्थी निकली और साथ-साथ अंतिम संस्कार भी हुआ। घटना ढोढा गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के ढोढ़ा गांव निवासी कमलेश सिंह का एकलौता पुत्र सोनू आनंद छत्तीसगढ़ में सीआइएसएफ के जवान के रूप में कार्यरत था जहां मौत हो गई। घर में सोनू के 60 वर्षीय चाची रहती थी। मंगलवार सोनू आनंद तबीयत खराब होने के कारण मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंचा लोग स्तब्ध रह गए। घर में सोनू की 60 वर्षीय चाची चंद्रमणी देवी की सदमे दुनियां छोड़कर चली गई। छतीसगढ़ से सीआईएसएफ के जवान का शव भी गांव आ गया। ग्रामीण इस जवान के साथ-साथ चाची के शव को लेकर सोन नदी के जनकपुर घाट पर पहुंचे। एक ही समय दोनो की चीताओं में आग लगाई गई। इस हृदयविदायक घटना को देख हर कोई भाव विहल हो रहा था। पिता की आंखे तो पथरा सी गई थी। दाह संस्कार में शामिल पुलिस पदाधिकारी दुर्गादत मिश्रा भी इस हृदयविदायक में अपनी आंसू नहीं रोक रहे थे। तीन साल पहले ही उसे सीआईएसएफ में नौकरी लगी थी। पिता का अरमान था कि एकलौते पुत्र की धूमधाम से शादी करेंगे लेकिन यह अरमान धरा का धरा रह गया।
फिर मिला तीन संक्रमित मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार