क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का संग्रहित किया जा रहा बैंक खाता

सुपौल। अंचलाधिकारी प्रभास नारायण लाल ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में आवासित शत-प्रतिशत प्रवासियों का बैंक खाता, आधार नंबर व मोबाइल नंबर संग्रहित करने का निर्देश सभी सेंटर प्रभारी को दिया है। ताकि सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके। उन्होंने कोविड-19 को ले प्रखंड स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायतों में बने क्वारंटाइन केंद्रों पर आवासित प्रवासियों का यथासंभव बेहतर ढंग से ख्याल रखने को कहा। सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर प्रखंड सुपौल के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत के गांव में 36 सेंटर संचालित किया गया है। जिसमें दो हजार सात सौ का पंजीयन हो चुका है और प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है। जिसे लेकर सेंटर और बढ़ने की उम्मीद है। सेंटर पर रह रहे लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच, प्रतिदिन सुबह में योग एवं शाम में जागरुकता व देशभक्ति फिल्म दिखाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

करजाईन में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार