साइफन एवं पईन उड़ाही को लेकर दो गावों में तनाव

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के सरातु, कंचन एवं ढेवला ढेवली गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पईन की उड़ाही कराने एवं साइफन का निर्माण कराने की मांग की है। किसानों ने बताया कि सरातु पईन की उडाही, कंचन, ढेवला ढेवली तीन मुहाना पर साइफन नहीं लगाया गया तो किसानों की हजारों एकड़ भूमि सिचाई के बगैर बंजर हो जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लघु सिचाई विभाग के माध्यम से पईन की उड़ाही एवं साइफन निर्माण कराने के लिए टेंडर किया गया है लेकिन भगवानपुर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा साइफन निर्माण पर रोक लगाया जा रहा है। करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों गांवों के लोगों के बीच तनाव को देखते हुए टंडवा पुलिस एवं लघु सिचाई विभाग के अधिकारियों ने कार्य को तत्काल स्थगित करा दिया था। पईन की उड़ाही एवं साइफन के निर्माण के लिए खजुरी पांडू की मुखिया प्रतिमा देवी समेत अन्य प्रतिनिधि तथा ग्रामीण श्याम राज पासवान, राजदेव मेहता, गुप्तेश्वर साव, प्रवेश पासवान, सुदामा महतो, उमेश पासवान, संजय मेहता, पूर्व मुखिया सत्येंद्र पासवान, देवलाल पासवान, हरे कृष्ण पासवान, जितेंद्र पासवान,वीरेंद्र पासवान, शैलेंद्र मेहता, शैलेश कुमार ने साइफन का निर्माण एवं पईन की उड़ाही कराने की मांग की है।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, 11 घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार