ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव में बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसके बाद पथराव भी हुआ। मामले की सूचना मिलते ही मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह दलबल के साथ बेलौड़ी पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। स्थिति की गंभीरता को दखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलौड़ी गांव में ग्राहक सेवा केंद्र है। जहां बुधवार को दो पक्षों के लोग पैसा निकासी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हुई झड़प में मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने फौरन मोहनियां पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह दल बल के साथ बेलौड़ी गांव पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। आगे कोई विवाद न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी गांव में रुके हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है।

83 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार