पिस्तौल के बल पर ननबैकिग कंपनी के कर्मी से 30 हजार रुपये छीने

आरा। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बड़हरा पथ पर गौसगंज इलाके में हथियार बंद अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक ननबैकिग कंपनी के कर्मी से करीब 30 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान छीन लिए। इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर दौलतपुर की ओर भाग निकले। पुलिस ने वारदात के बाद कांड में प्रयुक्त बिना नंबर की एक अपाची बाइक को बरामद कर लिया है।  इसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई  गई है। पुलिस ने कांड में संलिप्त बदमाशों को चिह्नित कर लिया है।  इंजन और चेचिस नंबर के जरिए पुलिस और सुराग पाने की कोशिश में लगी हुई है।

स्नातक दाखिले में त्रुटिपूर्ण आवेदन होगा निरस्त यह भी पढ़ें
आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत छोटकी सनदियां गांव निवासी अजय कुमार शर्मा आरा शहर के ब्लॉक रोड, पकड़ी स्थित नन बैकिग कंपनी में कैश कलेक्शन के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय आरा शहर के बिद टोली और गौसगंज इलाके में समूह की बैठक और कैश कलेक्शन में निकले थे। कलेक्शन में मिले रुपये को बैग में रखे थे। इस दौरान आरा-बड़हरा पथ पर गौसगंज इलाके में हथियार बंद दो अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ाकर बैग छीन लिया। बैग में 30,187 रुपये नकद, बैक पास बुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान था। जिसे अपराधी लेकर भागने में सफल रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार