वंचित अधिवक्ताओं को कोरोना सहायता राशि देने की मांग

औरंगाबाद। विधि संघ दाउदनगर के अधिवक्ताओं को कोरोना सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग वंचित अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति ने की है। संघर्ष समिति कोरोना सहायता के अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार सिंह एवं सचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन अनुमंडलीय विधि संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को दी गई है। इसमें कहा गया है कि अनुमंडलीय विधि संघ द्वारा अधिवक्ताओं को कोरोना सहायता राशि के रूप में पांच हजार रुपये भुगतान किया गया है, परंतु कुछ अधिवक्ताओं को सहायता राशि से वंचित कर दिया गया है। दैनिक प्रैक्टिस करने वाले एवं कल्याण कोष के सदस्य भी शामिल हैं। आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडलीय विधि संघ के प्रत्येक राशि में वंचित अधिवक्ताओं की भी कमाई का अंश भी शामिल है। कोरोना सहायता राशि अन्य अधिवक्तागण के समान वंचित अधिवक्तागण को भी दिया जाना चाहिए। वहीं इनके आवेदन पर विधि संघ दाउदनगर के अध्यक्ष उमेश सिंह ने भी अनुशंसा करते हुए लिखा है कि उनकी मांग उचित है।

बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार