मारपीट व गोलीबारी मामले में 6 नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज

अस्थावां: सारे थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में सोमवार की देर शाम गंदा पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट व गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 6 नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से 6 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें एक तरफ से मिथिलेश समेत तीन व दूसरे पक्ष से वहाब कुरैशी समेत तीन लोग शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरगावां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी हो रही है। मौके पर पहुंचने पर भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट व गोलीबारी का आरोप लगा रहे थे। डीएसपी इमरान परवेज व अन्य वरीय पदाधिकारी के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया। घटना के दूसरे दिन दोनों पक्ष के लोगों के साथ थाने में शांति समिति की बैठक की गई। साथ ही दोनों पक्ष को आवेदन देने के लिए कहा गया। लेकिन किसी ने आवेदन नहीं दिया। अंतत: गांव में माहौल खराब करने व मारपीट व गोलीबारी के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इधर, एक पक्ष के लोगों ने कहा कि एसपी नीलेश कुमार के कार्रवाई के भरोसे पर वे लोग रात करीब 9 बजे आवेदन लेकर थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने पुलिस की ओर से दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। कहा, पिटाई खाने वाले पर भी मुकदमा करना कहां का न्याय है। बता दें कि इस मामले को यह पक्ष पिछले दिनों पूर्व सरपंच व भाजपा नेता अरविद ठाकुर की पिटाई व उठक-बैठक का वीडियो वायरल करने के बाद हुए मुकदमे की खुन्नस से जोड़कर देख रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि गंदा पानी फेंकने और उसके पास उपजे विवाद का अरविद ठाकुर मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इस विवाद के दोनों पक्ष अलग हैं।

शहर की सड़कों पर दिखने लगी वाहनों की लंबी कतार यह भी पढ़ें
क्या था मामला
बता दें कि सोमवार को मिथिलेश कुमार और मुनचुन दूध पहुंचाकर बाइक से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में किसी ने छत से इन दोनों युवकों के ऊपर गंदा पानी गिरा दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के बदमाशों ने युवकों को मारपीट कर उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हुई। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया था। सूत्रों की मानें तो दोनों तरफ के कुछ असामाजिक तत्वों के कारण मामला बढ़ा। वीडियो वायरल मामले में दो पर केस दर्ज
..............
बीते 31 मार्च को भाजपा नेता व पूर्व सरपंच अरविद ठाकुर से पंचायत लगाकर उठक-बैठक कराने का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी हरगावां गांव निवासी पिता-पुत्र मो.सद्दाम व मो. मेराज है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परंतु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इनसेट
जिसे कभी बीडीओ ने न्याय की पगड़ी पहनाई, वही न्याय मांग रहा
अस्थावां: जिस अरविद ठाकुर को सरपंच का चुनाव जीतने के बाद बीडीओ ने न्याय की पगड़ी पहनाई थी, आज वही शख्स न्याय पाने के लिए अफसरों का मुंह ताक रहा है। अरविद का कहना है कि उनकी सार्वजनिक तौर पर प्रतिष्ठा हनन करने में कई और लोग शामिल हैं, परंतु पुलिस ने सिर्फ पिता-पुत्र को आरोपित करके मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पंचायत लगाकर उनके उठक-बैठक कराने के पहले उनकी दुकान में घुसकर मारपीट भी की गई थी। परंतु पुलिस ने सिर्फ वीडियो वायरल करने की धारा लगाई है। उस पर भी शिकायत दर्ज कराने के तीन दिन बाद तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस घटना के बाद गांव में गोलीबारी की घटना भी हो गई। जिससे गांव में तनाव का माहौल है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को करे गिरफ्तार
बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के अध्यक्ष एवं पाटलिपुत्र लोकसभा प्रभारी अचल कुमार सिन्हा ने घटना की विस्तृत व निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बुधवार को बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार ने जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के कार्यकर्ताओं संग ऑनलाइन बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। रामसागर सिंह ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से इस घटना की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन की भूमिका के बारे में जाना। बीजेपी के जिला प्रवक्ता अमित गौरव ने कहा कि पूरी पार्टी अरविद ठाकुर के साथ खड़ी है। पार्टी इस घटना की निदा करती है और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करती है कि दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर विधि-सम्मत करवाई करे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार