आंख पर काली पट्टी बांध जाप समर्थकों ने की भूख हड़ताल

जहानाबाद। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आह्वान पर बुधवार को जाप समर्थकों ने आंख पर पट्टी बांधकर भूख हड़ताल किया। इस आयोजन में शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यह सरकार अंधी हो गई है और जनता की लाचारी को नहीं समझ रही है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है। उन्होंने अपने शासनकाल में बेरोजगार युवकों को रोजगार का साधन भी मुहैया नहीं कराया और नहीं बिहार के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम ही उठाया।उन्होंने कहा कि अपनी पेट की ज्वाला शांत करने के लिए हमारे देश के ध्वजावाहक दूसरे राज्यों में जाकर अपनी भूख मिटाने की तलाश ही कर रहे थे कि इसी बीच कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी। 23 मार्च से घोषित लॉकडाउन के कारण उनलोगों के रोजगार छिन गया। वे लोग अपना प्रदेश लौटना ही मुनासिब समझे लेकिन सरकार की नाकामियों के कारण उन्हें घर लौटने में भी परेशानी हो रही है। सरकार नहीं चाहती है कि वे लोग घर अपना वापस आएं। इस आंदोलन में प्रदेश सचिव नोनू रजक, अमरजीत कुमार, राहुल चंद्रवंशी, रामबाबू यादव, रामजतन प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, शिवपूजन सिंह आदि लोगों ने अपने अपने घरों में भूख हड़ताल की।

शारीरिक दूरी का नहीं हुआ अनुपालन तो पुलिस को बंद करानी पड़ी दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार