क्वारंटाइन सेन्टर से घर गया युवक मिला पॉजिटिव

बक्सर : प्रखंड अंतर्गत अतरौना क्वारंटाइन सेंटर से अपने घर बहुआरा गए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे विभागीय लोगों सहित गांव में अफरातफरी मच गई। आननफानन में उसे इलाज के लिए भेजा गया। जबकि, परिवार के लोगों को जिला मुख्यालय स्थित केंद्र पर रखा गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.श्याम बाबू रजक ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसके चलते उसके परिवार के सदस्यों को बक्सर स्थित क्वारंटाइन केंद्र पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि अतरौना केंद्र पर रह रहे प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें एक प्रवासी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि, पॉजिटिव युवक रिपोर्ट आने से पहले ही घर चला गया था। रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव आने पर समस्या बढ़ गई। इधर, सेंटर पर व्याप्त कुव्यवस्था के चलते प्रवासियों को अपने-अपने घर समय से पूर्व ही भेज दिया गया था। इससे पूर्व अतरौना से प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रवासियों का सैम्पल लिया गया था। रिपोर्ट एक साथ नही आने के चलते युवक को घर भेज दिया गया था।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार