आपलोग क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेगा आपका परिवार एवं समाज

अरवल। जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बुधवार कि सुबह प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वे रोहाई उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से समस्या सुनकर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश को दिया। इसके बाद उन्होंने शहर तेलपा, आनंदपुर,अंधराचक एवं रामपुर चाय मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।डीएम ने क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि आप यहां रह रहे हैं तो आपका परिवार एवं समाज सुरक्षित है। आप की सुरक्षा के लिए ही यहां रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक व्यापक बीमारी के रूप में हम लोगों के सामने आया है। जिसे हम सभी को मिलजुल कर भगाना होगा।डीएम ने कहा कि कोविड-19 से डरें नहीं बल्कि मजबूती के साथ लड़ें। जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनने एवं हाथ को नियमित समय पर धोने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो कोविड-19 जैसे विश्वव्यापी बीमारी को हरा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में जो भी पॉजिटिव के आए हैं वह बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर भी हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद आपका परिवार एवं आप सुरक्षित हैं। डीएम ने वहां बनाए जा रहे खाने-पीने के सामान को भी देखा। जिलाधिकारी ने रामपुर चाय मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर की व्यवस्था को देखकर संतोष जताते हुए कहा कि इसी तरह का व्यवस्था सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है।डीएम ने कहा कि इनके रोजगार का भी प्रबंध जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। जिले में संचालित किए जाने वाले मनरेगा के द्वारा कार्य में प्रवासी मजदूरों को शीघ्र लगाया जाएगा। डीएम ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी होनी चाहिए। डीएम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह भी उपस्थित थे।

क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाले प्रवासियों के प्रश्रय देने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार