क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिल रही है समुचित सुरक्षा व्यवस्था

पूर्णिया। बिहार सहित पूरा देश कोरोना वाइस जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे समय मे भी बनमनखी प्रखंड के नियोजित शिक्षक विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को सेवा दे रहे तथा अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। इस बात की जानकारी शिक्षक सुशील कुमार आर्य ने दी। उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिल रही है। समुचित व्यवस्था जैसे सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स व पीपीई किट ओर नहीं है। इस सुरक्षा की व्यवस्था से प्रतिनियुक्त शिक्षकों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना कोई सुरक्षा के रात्रि में भी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाना खतरे से खाली नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार