बालू उठाव को ले गोलियों से फिर दहला अस्थावां का जीयर घाट

संवाद सूत्र, अस्थावां : बालू उठाव को लेकर कुलती गांव का जीयर घाट एक बार फिर गोलियों के तड़तड़ाहट से दहल गया। बताया गया कि बालू माफिया इस घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीण जवाहर सिंह, किस्मत सिंह एवं लाल सिंह ने इसका विरोध किया। इसके बाद बालू माफिया ने फोन कर अपने सहयोगियों को बुला लिया और विरोध कर रहे लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों ने 4 राउंड गोली भी चलाई। गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया के लोगों ने मारपीट के बाद लाल सिंह नामक एक व्यक्ति को उठा लिया और अपने साथ पीपरा पर गांव ले गए। इसके बाद कुलती गांव के लोगों ने बदमाशों के दो ट्रैक्टर के साथ चालक को बंधक बना लिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अस्थावां व सारे थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बंधक चालक को छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। बता दें कि इससे पहले भी जीयर घाट पर बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर अपने साथी को छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

प्रत्येक राशन कार्ड पर फ्री में मिलने लगी एक किलो अरहर दाल : डीएसओ यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीपरा पर व कुलती गांव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर हल्की मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अब तक प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों गांव के लोग आपस में सुलह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ग्रामीण लाल सिंह को उठाकर ले गए थे, जिन्हें छोड़ दिया गया। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस खुद ही प्राथमिकी नहीं चाहती। इसी कारण दोनों पक्षों में सुलह की बात कह रही है। इधर, बालू के कारण हुए विवाद से तटस्थ लोगों का कहना है कि पूरा खेल अवैध बालू खनन के कारोबार में कुलती व पीपरा पर गांव के बीच हिस्सेदारी का है। पुलिस व खनन विभाग भी बालू के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करना चाहते। यहां भी मामला जेब गर्म होते रहने का है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार