क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले बच्चों को मिलेगा दूध

औरंगाबाद। वीनगर के डीएवी पब्लिक स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों में क्वारंटाइन महिलाओं के नन्हें बच्चों के लिए दूध का वितरण किया जाना है। बीडीओ डॉक्टर ओम राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष सहायता के तहत सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहीं महिलाओं के नन्हें, मुन्ने बच्चों के लिए पोषक तत्व की आवश्यकता को महसूस करते हुए दूध वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कमजोर,बुजुर्ग पुरूष एवं महिलाओं को भी दुग्ध का आपूíत किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि जो प्रवासी काफी दूरी से पैदल चलकर सेन्टर पर आ रहे हैं, उन्हें थकावट मिटाने एवं तत्काल उर्जा के लिए विभिन्न किट के साथ ग्लूकोज डी दिया जा रहा है ।दुग्ध आपूíत करने के लिए प्रखंड मुख्यालय में डब्बा में पैकिग किया जा रहा है। और इसे वितरण किया जाएगा।

प्रवासियों के लिए प्रखंड में बनाए गए 59 क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार