क्वारंटाइन में अच्छे ढंग से रहें सभी सुविधा होगी उपलब्ध : डीएम

अरवल । जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बुधवार को जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों का हाल चाल जाना। डीएम ने कहा कि आपलोगों को किसी चीज की चिता करने की जरूरत नहीं है। आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर रहें। यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए योगासन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में यहां बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। समय पर नास्ता तथा भोजन उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रवासियों के हौसला आफजाई करते हुए कहा कि 21 दिन में आपलोग कोरोना की जंग जीत लेंगे। हौसला बनाए हुए पूरे इतमिनान से यहां रहें।

आपलोग क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेगा आपका परिवार एवं समाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार