पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ना मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

संसू, मढ़ौरा : गौरा ओपी पुलिस ने पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ना के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मसहां गांव निवासी चंदन महतो की पत्नी रिकू देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि मेरी शादी करीब आठ वर्ष पहले चंदन महतो के साथ हुई थी। मेरे पति हमेशा शराब पीकर मारपीट करते थे। जब मैं घर में खाना बना रही थी तो अचानक शराब पीकर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मेरे पति के द्वारा गला दबाने का प्रयास किया गया। हल्ला व चिल्लाने की अवाज पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेरे पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

ग्राहक बनकर पुलिस ने चार शराब धंधेबाजों को दबोचा यह भी पढ़ें
संसू, मढ़ौरा : गौरा ओपी के गौरा मठिया पर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रथम पक्ष के नंदलाल गिरी की पत्नी सीमा देवी ने मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर मेरे पट्टीदार अच्छेलाल गिरी, मुकेश गिरी, सरस्वती देवी ,अनिता देवी सभी हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और मुझे मारने लगे, जिससे मैं घायल हो गई। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पति के साथ भी आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार गिरी की पत्नी अनीता देवी ने सीमा देवी और नंदलाल गिरी पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल
संसू, तरैया : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग-अलग विवाद के कारण मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायल गलिमापुर गांव के मिथलेश साह, रसीदपुर के मो.सलीम, सरेया रत्नाकर के शिवपति देवी व बनिया हसनपुर के रेखा देवी का रेफरल अस्पताल तरैया में प्राथमिक उपचार किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार