ताड़ी बेचने से मना करने पर हुई मारपीट में चार घायल

थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के बगल में ताड़ी बेचने से मना करने पर ताड़ी बेचने वाले युवक सहित उसके सहयोगियों के द्वारा मारपीट की गई। जिसमें ताड़ी बिक्री स्थल के बगल में रहने वाले चार लोग घायल हो गया।

दिए गए आवेदन में जवाहिर चौहान पिता स्व. श्याम लाल चौहान ने बताया है कि इनके मकान और श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के बीच में बजरंगी चौहान की परती भूमि है। जिसमें बजरंगी चौहान के द्वारा ताड़ी बेचवाने का कार्य किया जाता है। जिस स्थल पर ताड़ी बिक्री का कार्य किया जा रहा है उसी के बिल्कुल सटे ही श्री श्री 108 उच्च विद्यालय में रेड जोन से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां काफी लोगों को क्वारंटाइन करके रखा गया है। उस सेंटर के एवं आसपास के दर्जनों लोग आकर पूरा दिन बैठकर ताड़ी पीने का कार्य कर रहे हैं। जिस कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना है। इन्हीं बातों को देखते हुए वहां ताड़ी बेचने से मना किया गया। जिस पर बजरंगी चौहान के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा और कहे कि जमीन इनकी है यह जो चाहेंगे वह करेंगे। जिसके बाद इनका पक्ष लेते हुए उस भूमि पर ताड़ी बेच रहे प्रमोद चौधरी एवं विनोद चौधरी के द्वारा आकर इनके साथ मारपीट की गई। हल्ला सुनकर जवाहर चौहान को बचाने के लिए सुजीत चौहान, अजीत चौहान, अमरजीत चौहान तीनों के पिता स्व. गिरधारी चौहान पहुंचे। जिस पर बजरंगी चौहान के पक्ष से परमेश्वर चौहान एवं चौथी चौहान भी मौके पर आ गए और सभी पांचों लोगों के द्वारा मिलकर मारपीट किया जाने लगा। जिसमे जवाहर चौहान सुजीत चौहान अजीत चौहान एवं अमरजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों में सबसे ज्यादा चोट जवाहर चौहान को लगी है। सभी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में इलाज किया गया है। इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट से संबंधित प्राप्त आवेदन पर जांच की जा रही है।
83 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार