कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के लोगों ने रखा उपवास

जहानाबाद। प्रदेश किसान कांग्रेस के संयोजक सह प्रवक्ता अनुप कुमार के नेतृत्व में सरकार की नीतियों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान संयोजक ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में किसानों का हाल दयनीय हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से किसान अपने उत्पाद को भी मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। पहले से ही मौसम का मार झेल रहे किसानों के सामने इन दिनों विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार पैकेज की घोषणा की है लेकिन इससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि गया जिले के सिदुआरी नरसंहार पीड़ितों को 25-25 लाख रूपए का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए। इसमें शामिल अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों के साथ किए जा रहे अन्याय को हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान आवश्यक दूरी बनाकर कई नेता शामिल थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार