क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाले प्रवासियों के प्रश्रय देने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायतों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने क्वारंटाइन सेंटरों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर से भाग जाते हैं तो उसको आश्रय देने वाले लोगों के विरूद्ध् भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन से चोरी छीपे जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उसके बारे में अविलंब जानकारी उपलब्ध कराएं। यदि इस संबंध में जानकारी छुपाने की कोशिश की गई तो घर वालों के साथ-साथ संबंधित वार्ड पार्षद पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। प्रवासियों के मनोरंजन के लिए नृत्य संगीत तथा खेल की भी व्यवस्था की जा रही है। डीएम ने कहा कि केंद्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से रेलवे टिकट का संग्रह करें ताकि टिकट के राशि के अलावा उनलोगों को न्यूनतम एक हजार रूपए दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों के बैंक खाता संबंधित सभी जानकारी हासिल कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में स्कूल के रसोइया द्वारा सुबह और शाम खाना बनाया जाएगा। इस दौरान रसोइयों को दोगुनी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कैंप के प्रभारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बनाया गया है। सेंटर को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए बीडीओ द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापक को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह में नास्ते के रूप में प्रवासियों को चना-गुड़ तथा एक ग्लास दूध देना है। खाना में हरी सब्जी तथा शाम के नास्ते में बिस्किट का बड़ा पैकेट प्रवासियों को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को नास्ते के रूप में पुड़ी नहीं देना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुखिया से भी संबंधित सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में एडीएम ज्योति कुमार समेत सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

आपलोग क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेगा आपका परिवार एवं समाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार