डाकघर ने एक दिन में कराया 25 लाख भुगतान

- महालॉगिन डे पर 3700 लाभुकों के बीच किया गया भुगतान

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से लोगों की परेशानी को कम करने के लिए डाक विभाग लगातार तत्पर है। डाक विभाग पूर्वी क्षेत्र बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशानुसार महालॉगिन डे अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एक दिन में बुधवार को 3700 लोगों के बीच 25 लाख रुपये के राशि का भुगतान किया गया। साथ ही इस अभियान के संचालन में डाक कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। जिन्होंने लोगों के घर-घर जाकर उनके बैंक खाता से राशि का भुगतान करवाए। यह जानकारी बुधवार को सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत और शाखा प्रबंधक प्रीतम कुमार ने संयुक्त रुप से दी।
गेहूं अधिप्राप्ति में पिछड़ा जिला सहकारिता विभाग यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि कारोना संक्रमण के समय लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहे। लेकिन उन्हें राशि की निकासी के लिए घर से बाहर निकल कर परेशानी नही होना पड़े। इस वजह से डाक विभाग द्वारा एईपीएस सेवा के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर उनके खाते से राशि की निकासी करवाएं गए। इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से एईपीएस सेवा जरुरतमंदों के साथ गांव के गरीब लोगों के घर तक भी पहुंचाया गया। इससे गरीब, जरुरतमंदों, महिलाओं और दिव्यांगों को बहुत सहायता मिली है। लोगों की जरुरत को देखते हुए एक दिन में डाक कर्मियों द्वारा सैतीस सौ लोगों के बीच 25 लाख रुपये के राशि का भुगतान किया गया। इस दौरान पोस्टमास्टर विनीता साहा, अरविद कुमार दास, विजय कुमार पंडित, सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार दास, हसन परवेज, उपेन्द्र राय, अनवर आलम, जफिर आलम, सरफराज आलम, प्रभात कुमार सिंह और बाबुल आजाद सहित कई कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार